लखनऊ रोज की तरह आज फिर रकाबगंज चौराहे पर भीषण जाम
रोज की तरह आज फिर रकाबगंज चौराहे पर भीषण जाम जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित अपने-अपने कामों से निकला आम नागरिक जाम में बुरी तरह से फंसा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जाम में फांसी कभी एंबुलेंस तो कभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम में इसी तरह फस जाती है अक्सर ट्रामा सेंटर, लारी कार्डियोलॉजिस्ट मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस भी इसी तरह जाम में फस्ती हैं जिसके कारण रास्ते में ही अनहोनी हो जाती है जाम का मुख्य कारण क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण एवं सड़क के दोनों और खड़ी की गई गाड़ियां हैं
एक तरफ तो तंग रास्ता और दूसरी तरफ लोगों द्वारा सड़क के दोनों तरफ अवैध तरीके से खड़ी की गई अपनी-अपनी कारे भी है रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक खड़ी रहती है कारे जिसके कारण लगता है जाम स्थानीय पुलिस नहीं लेती संज्ञान