बलरामपुर में डीएफओ ग्रामीणों को बता रहे तेंदुए से बचाव के उपाय
बलरामपुर डीएफओ ग्रामीणों को बता रहे तेंदुए से बचाव के उपाय। 15 दिनों के भीतर वन्य जीव प्रभाग के बरंहवा रेंज के तहत तेंदुए ने तीन बच्चों को अपना शिकार बनाया है। प्रभागीय वनाधिकारी सोहेलवा एम सेम्मारन लोगों को तेंदुए से बचाव का उपाय बताकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। डीएफओ ने बताया कि बरहवा रेंज के स्टाफ ने ग्राम वसियों को हिंसक वन्य जीव से बचाव के लिए ग्रुप में चलने, हांका लगाने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया है। साथ संभावित स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करते हुए लाउड स्पीकर व पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। घटना स्थल के आस पास पिंजड़ा व ट्रैपिंग कैमरा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तेंदुए से बचाव के लिए लोग खेतों में दो से पांच के समूह में रहे