जनपद बलरामपुर बजाज चीनी मिल उतरौला में किया गया इंडेंट पूजा का शुभारंभ

जनपद बलरामपुर बजाज चीनी मिल उतरौला में किया गया इंडेंट पूजा का शुभारंभ

Share with
Views : 136
जनपद बलरामपुर बजाज चीनी मिल उतरौला में किया गया इंडेंट पूजा 28 नवंबर से होगा पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ इटई मैदा/उतरौला बलरामपुर बजाज चीनी मिल उतरौला मे पंडित मयंकेश त्रिपाठी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इंडेंट पूजा की गई इस अवसर पर इकाई प्रमुख राकेश यादव महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा सहायक महा प्रबंधक गन्ना आर एस मिश्रा प्रबंधक गन्ना योगेश त्रिपाठी एचआर हेड बृजेश मंडल रामायन पाण्डेय व चीनी मिल के सभी अधिकारी गण मौजूद रहें। महाप्रबंधक गन्ना संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मां पाटेश्वरी की असीम अनुकंपा से सोमवार को किसानों को गन्ना आपूर्ति हेतु पर्ची का मैसेज चला जाएगा । और किसान भाई अपने मोबाइल का मैसेज इनबॉक्स खाली रखें जिससे गन्ना पर्ची प्राप्त होने में कोई दिक्कत ना हो गन्ना पर्ची किसानों को मैसेज द्वारा भेजा जाएगा ।पर्ची के मैसेज अनुसार किसान भाई ताजा छिला जड़ पत्ती अगोला रहित गन्ना चीनी मिल को आपूर्ति कर सहयोग करें। 26 नवंबर से सभी गन्ना सेंटरों पर गन्ना तौल कार्य प्रारंभ हो जाएगा और 28 नवंबर को प्रातः दस बजे चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ होगा।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले