फर्रुखाबाद प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या
प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या युवक के घर में युवक युवती ने एक ही रस्सी से लटक कर जीवन लीला की समाप्त दोनों की प्रेम कहानी में परिजन बन रहे थे बाधक
एक ही गांव के थे प्रेमी युगल कल शाम 4:00 बजे से गायब थे दोनों प्रेमी युवक के पिता ईट भट्ठे में करते मजदूरी काम करने पूरा परिवार गया था राजस्थान युवक के घर की लाइट जलते देखा पड़ोसियों को हुआ शक युवती के परिजनों व पड़ोसियों ने घर में घुसकर देखा दोनों प्रेमी युगल के फांसी के फंदे से लटक रहे थे शव परिजनों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा थाना जहानगंज क्षेत्र के नगला रामपुर की घटना