आखिरकार क्यों लगे सांसद अजय भट्ट मुर्दाबाद वह शिव अरोड़ा मुर्दाबाद के नारे-

आखिरकार क्यों लगे सांसद अजय भट्ट मुर्दाबाद वह शिव अरोड़ा मुर्दाबाद के नारे-

Share with
Views : 122
आपको बता दें आक्रोशित ग्रामीण दुर्गापुर नंबर 1 और आसपास के हैं जिस सड़क के लिए यह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं यह सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी फूटी पड़ी है यह सड़क 66 विधानसभा रुद्रपुर के अंतर्गत आती है इस सड़क का पिछले कई वर्षों से कोई सूद लेने वाला नहीं है यहां के लोगों का आरोप है की नेता राजनेता सिर्फ चुनाव के समय ही आते हैं  इन लोगों ने आज तक कभी विधायक सिव अरोड़ा को नहीं देखा।यह मार्ग दिनेशपुर और माटकोटा मार्ग रुद्रपुर का बाईपास का काम भी करता है। इस मार्ग में  कई स्कूल भी हैं l

जैसे कि आप जानते हैं उत्तराखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सिंह  धामी ने सभी जिलाधिकारी को निर्देशित किया सभी खस्ताहाल रोडो को तत्काल मरमत करें लेकिन क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा वोट लेने के लिए आते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद कभी भी इस क्षेत्र में आए नहीं कई बार स्थानीय लोगों ने आंदोलन किया रोड को लेकर और विधायक जी के पास गये परंतु सम्मानित विधायक जी इन लोगों  की  कोई बात सुनी नहीं रहा है ।

आज मजबूर होकर सैकड़ो ग्रामीणों ने रोड के ऊपर धरना प्रदर्शन किया और जमकर विधायक जी के खिलाफ नारे बाजी किया अब देखना है कि उत्तराखंड सरकार इस रोड के लिए क्या करती हैं ।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले