असलहा बनाने के उपकरण व निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व कारतूस के साथ तीन नफर अभियुक्तों को पुलिस मु

असलहा बनाने के उपकरण व निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व कारतूस के साथ तीन नफर अभियुक्तों को पुलिस मु

Share with
Views : 144
पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम व स्वाट् टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर सूडारी घाट पुलिया के पास दबिश दिया गया जिसमें अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए अभियुक्तगण को घेर-घार कर समय करीब 03.35 AM बजे गिरफ्तार किया गया । मौके से अभियुक्तगण के पास से अवैध असलहा बनाने के उपकरण व निर्मित व अर्द्ध निर्मित असलहा व कारतूस व एक अदद वाहन  थार जीप बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर में मु0अ0सं0-677/2023 धारा 307/34 भा0द0वि0 व 3/5/25/27 आर्म्स एक्ट अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा रहा है । 
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया की हम लोग अपने निजी फायदे के लिये  असलाह बनाकर लोगो को बेचते थे और प्राप्त रुपये को आपस में बाँट लेते थे । 

(1) एक अदद अद्दी 12 बोर, (2) एक अदद पिस्टल .30 बोर, (3) एक अदद अर्द्ध निर्मित 32 बोर, (4) एक अदद अर्द्ध निर्मित दो नाली कट्टा .315 बोर, (5) एक अदद रिवालवर अर्द्ध निर्मित 38 बोर, (6)एक अदद तमंचा 12 बोर, (7) एक अदद पुराना कट्टा 12 बोर, (8)एक अदद मैगजीन 32 बोर (9) चार अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, (10) तीन अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर (11) पांच अदद जिन्दा कारतूस .30 बोर, (12) 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर (13) एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर (14) 10 अदद खोखा कारतूस .30 बोर, (15) एक अदद पंखा मशीन, (16) एक फूखनी, (17) एक हथौडी (18) एक सड़सी (19) एक प्लास कुछ रिपिट (20) एक लोहे का टूकड़ा (21) कोयला, (22) भट्टी (23) दो पेचकस (24) एक टेस्टर, (25) एक सूम्मी (26) एक नूकीला पेचकश (27) दो रेती (28) स्प्रिंग (29) दो लकड़ी के चाप (30) अन्य उपकरण (31) जीप थार वाहन संख्या UP70EN 8686 रंग काली
सूडारी घाट पुलिया के नीचे थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले