बलरामपुर विश्व एड्स दिवस मे गोष्टी का आयोजन किया गया
बलरामपुर। एक दिसंबर को हर साल विश्व ए़ड्स दिवस मनाया जाता है। यह एचआईवी संक्रमण से होने वाली जानलेवा बीमारी एड्स के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इसका मकसद बीमारी के खिलाफ दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ समर्थन दिखाने, एड्स से मरने वालों को याद करने और नए संक्रमणों को रोकने के खिलाफ जागरूकता फैलाना है। यह जानकारी शुक्रवार को जिला क्षय रोग चिकित्सालय बलरामपुर में आयोजित गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने दिया। उन्होंने बताया कि एड्स का कारण है एचआईवी या ह्यूमन इम्युनोडिफेशिएंसी वायरस। यह वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है और उसे इतना कमजोर कर देता है कि शरीर दूसरा कोई संक्रमण या बीमारी झेलने के लायक नहीं बचता। अगर इसका समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये आगे चलकर एड्स बन जाता है। दुनिया भर में फिलहाल एड्स का कोई पुख्ता इलाज नहीं है लेकिन कुछ दवाओं के जरिए मरीज का इम्युन सिस्टम मजबूत बनाए रखा जाता है ताकि वो जिंदा रह सकें। इस साल वर्ल्ड एड्स डे की थीम लेट कम्यूनिटीज लीड है । यह थीम इस बात पर जोर देती है कि एड्स से प्रभावित लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी आवाज उठाने में सक्षम बनें । बीमारी को रोकने के लिए समाज की अहम भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इस थीम को चुना गया है । साथ ही, साथ ही इसका मकसद एड्स के बचाव में समाज ने जो महत्वपूर्ण योगदान दिए, उनकी सराहना करना है । एक से ज्यादा साथियों के साथ यौन संबंध बनाते वक्त सावधान रहें । यौन संबंध बनाते हमेशा नए निरोध का इस्तेमाल करें । एचआईवी के लिए नियमित रूप से परीक्षण करवाएं, खासकर अगर आपके कई साथी हैं । सुई या कोई और दवा सामग्री साझा करने से बचें क्योंकि इससे एचआईवी फैल सकता है । अगर आपको एचआईवी होने का डर है तो बिना देर और डर के डॉक्टर के पास जाएं। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सजीवन लाल ने बताया कि जनपद बलरामपुर में वर्तमान में कुल 1215 एड्स के मरीज चिन्हित किए गए हैं। माह जनवरी 2023 से माह नवंबर 2023 तक एड्स के कुल चिन्हित मरीजों की संख्या 147 है। गोष्ठी में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, महेंद्र शुक्ला, गणेश चौरसिया, सूर्यमणि तिवारी सहित समस्त जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।