बलरामपुर शनिवार नवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सीरियानाका के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय

बलरामपुर शनिवार नवीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सीरियानाका के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय

Share with
Views : 130
बलरामपुर शनिवार नवीं वाहिनीं  सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सीरियानाका के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय जमुनिया में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 14 द्विवीसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 
शनिवार को किया गया।
 समापन समारोह मे सहायक कमांडेंट रवि प्रताप वर्मा के नेतृत्व में किया गयाl इस कार्यक्रम में निरीक्षक सामान्य माणिक चंद सरकार व ग्राम प्रधान कल्लू  सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, बल के अधिकारी,जवान एवं महिला कार्मिक भी मौजूद थे। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसके उपरांत सहायक कमांडेंट रवि प्रताप वर्मा ने युवतियों को सर्टिफिकेट व ब्यूटीशियन किट दे कर उनके उज्जल भविष्य की कामना की एवं आगामी दिनों में संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण एवं जन  कल्याण  कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे - ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, सिलाई प्रशिक्षण , उन्नत बीज वितरण, मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के रूप रेखा के बारे  में बताया l इस कार्य से क्षेत्र के  युवक युवतियों को बाहर न जाकर बल्कि अपने घर पर बैठे रोज़गार कर सकती है। सैकड़ों लोग सिलाई ,ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, चूजे पालन,बकरी पालन कर स्वरोजगार कर रहे हैं। आगामी दिनों में सिलाई व ब्यूटिशियन प्रशिक्षण लेने के पश्चात दसवीं पास युवाओं के  लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा रहता है,इस कार्यक्रम में एनजीओ विजय पाठक  प्रधान कल्हाराम ग्राम पंचायत महादेव जमुनी, गोपाल शुक्ला तथा वाहिनी के  जवान एवम् महिला कार्मिक मौजूद रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले