अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस मे टकराए तीन घायल

अनियंत्रित होकर दो बाइक आपस मे टकराए तीन घायल

Share with
Views : 113
बलरामपुर थाना महराजगंज तराई अन्तर्गत शनिवार शाम करीब 3:30 बजे ललिया महराजगंज तराई रोड पर बनकटवा चौराहे पर अनियंत्रित होकर दो बाइक चालक आपस मे टकराए जिसमे तीन लोग घायल हो गए। 
सर्वजीत पासवान 40वर्ष पुत्र प्यारे निवासी प्रानपुर थाना ललिया गुलरिहा हिसामपुर गांव से अपने घर को लौट रहे थे वही भुजेहरा निवासी सूरज से टकरा गए। जिसमे सूरज 19 वर्ष पुत्र गिनतीराम तथा बाइक पर बैठी सूरज की मां श्यामकली 35 वर्ष पत्नी गिनतीराम घायल हो गई। सभी लोगो का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले