लक्सर पुलिस को मिली बडी सफलता, कार चोरी के आरोपी को बुलंदशहर से किया गिरफ्तार*
लक्सर क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटाएं चरम पर नज़र आ रही है। बीते कुछ दिन पहले भी लक्सर के सिमली से अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गई एक आल्टो कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र स्थित सिमली निवासी संजीव कुमार पुत्र धर्मसिंह की एक आल्टो कार को अज्ञात चोर द्वार रात के समय उनके घर के सामने से चोरी कर लिया गया था। वही बीते दिन बृहस्पतिवार को संजीव कुमार पुत्र धर्म सिह निवासी सिमली ने अपनी अल्टो कार चोरी होने के मामले में ऑनलाइन ई- एफ.आई.आर दर्ज कराई थी। जिसके चलते कार चोरी हो जाने के मामले में लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं का खुलासा करने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के पास व पैट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला। जिस पर सीसीटीव वीडियो में आरोपी का पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भरवाने का एक वीडियो सामने आया था। वही इसकी जानकारी करने पर आरोपी द्वारा मोबाइल एप्प के माध्यम से यूपीआई ट्राजेक्शन के माध्यम से पैसो का भूगतान करना भी सामने आया। वही पुलिस ने यूपीआई की आई.डी. की जानकारी की तो आरोपी प्रमोद कुमार पुत्र नन्हू मल निवासी लोको कालोनी बुलन्द शहर को खुर्जा से दबोच लिया गया। वही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई आल्टो कार व एक मोबाइल को बरामद किया गया। वही पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।