मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए सम्मि

मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए सम्मि

Share with
Views : 103
बलरामपुर माननीय मंत्री जल शक्ति विभाग श्री स्वतंत्र देव सिंह जी द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान किसान सम्मान दिवस के अवसर पर विकासखंड गैंसडी के ग्राम सभा बिलोहा बनकसिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों का निरीक्षण किया तथा अन्नप्राशन भी कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है। इस लक्ष्य में आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित हो एवं सभी राष्ट्र के नवनिर्माण में अपनी सहभागिता एवं मजबूती दे सके, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया जा रहा है। यह काफी हर्ष की बात है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं माताएं प्रतिभाग कर रही हैं तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका लाभ प्राप्त करने को स्वयं आगे आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं नीतियों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारा जा रहा है, जिसके अच्छे व्यापक परिवर्तन दिखाई पड़ रहे हैं।

इस अवसर पर मा० जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत राष्ट्र को विकसित भारत बनाए जाने का दृढ़ संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र अब रुकने वाला नहीं है, अब भारत राष्ट्र विकसित राष्ट्र कहलाने वाला है। अब भारत के लोगों में वैचारिक बदलाव देखने को मिल रहा है,सभी स्वयं को सशक्त महसूस कर रहे हैं। लोगों में राष्ट्रीयता की भावना प्रबल हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों की सरकार है। 
इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा भारत राष्ट्र को विकसित बनाए जाने में सहभागिता प्रदान करने के लिए विकसित भारत शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, मा० जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपनिदेशक कृषि जिला कृषि अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इससे पूर्व माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम देवनगर में पाइप पेयजल परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले