अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार,

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार,

Share with
Views : 122
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार द्वारा जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती pनम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात श्री दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व मेः- 
दिनांक 05.12.2023 को थाना स्थानीय पर श्री चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी पुत्र सत्यनरायन त्रिपाठी निवासी ग्राम चन्दापुर पो0 विशेश्वरगंज जिला बहराइच द्वारा चोरी गये ट्रक वाहन संख्या यूपी 40 टी 0545 के संबंध में दी गयी तहरीर के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 652/2023 धारा 379 भा0द0वि0 में सीसीटीवी कैमरा/मुखविरान की मदद से दिनांक 22.12.2023 को वाहन संख्या यूपी 40टी 0545 ट्रक की चोरी में लिप्त अभियुक्तगण 1.विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती व 2. मनोज कुमार पुत्र  कांग्रेसी चौधरी निवासी चौका घाट नीयर पानी की टंकी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को बेलवा मोड़ थाना कोतवाली देहात के पास से घटना में इस्तेमाल एक अदद गाडी वाहन संख्या यूपी 42 बीएल 6002 के साथ पकड़ा गया जिसमें अभियुक्त विनोद सिंह ने पूछताछ पर बताया कि चोरी गये ट्रक को मैं अपने साथी पप्पू उर्फ अमरेश बहादुर वर्मा के साथ दिनांक 04.12.2023 की रात में सिसई रोड से चुराया था और दिनांक 09.12.2023 को उक्त ट्रक को मनोज कुमार व अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को ढाई लाख रूपये में बेंच दिया था। अभियुक्त मनोज ने बताया कि वह अपने साथी अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली व राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी , मखान्चू व नवीन के साथ मिलकर ट्रक को काटकर कबाड़ियों को साढे तीन लाख रूपये में बेंच दिया गया। अभियुक्त विनोद कुमार व मनोज कुमार के निशानदेही पर पड़ाव वाराणसी से नियमानुसार कटे हुए लोहे की दो चादर जिस पर एक चादर पर ट्रक का नम्बर यूपी 40 टी 0545 व एक चादर पर Tri लिखा हुआ व एक अदद स्टेपनी टायर लगी हुई व 10000 रुपये नगद बरामद व पड़ाव वाराणसी में ही अभियुक्तगण 3. अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली 4. राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी को बरामदगी स्थल से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/413/427 भादवि की बढोत्तरी की गयी। गिरप्तारशुदा अभियुक्तगण  विनोद कुमार सिंह , मनोज कुमार, अमेरिका प्रसाद, राहुल उपरोक्त को मा0न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1. विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती उम्र करीब 38 वर्ष
 2. मनोज कुमार पुत्र  कांग्रेसी चौधरी निवासी चौका घाट नीयर पानी की टंकी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष 
3. अमेरिका प्रसाद पुत्र रामजीत माझी निवासी कुंडाखुर्द मलेहिया थाना मुगलसराय जनपद चंदौली उम्र करीब 52 वर्ष 
4. राहुल पुत्र भैइया लाल गुप्ता  निवासी ग्राम सूजाबाद पडाव थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष   
बरामदगी विवरण
 चोरी गये ट्रक वाहन संख्या यूपी 40 टी 0545 के कटे हुए बाडी के टुकडे व एक अदद स्टेपनी टायर लगी हुई व 10000 रुपये नगद व घटना में इस्तेमाल एक अदद गाडी वाहन संख्या यूपी 42 बीएल 6002 कार बरामद
वांछित अभियुक्तगण
1.पप्पू उर्फ अमरेश बहादुर वर्मा पुत्र रामसागर वर्मा निवासी ग्राम भेलऊपुर थाना परसुरामपुर जनपद बस्ती
2.मखान्चू कबाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी चौकाघाट जनपद वाराणसी
3.नवीन कबाड़ी पुत्र अज्ञात निवासी चेतगंज जनपद वाराणसी
आपराधिक इतिहास
1. विनोद कुमार सिंह पुत्र रामकिशोर सिंह निवासी ग्राम भोलवा थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती 
A. मु0अ0सं0  1227/2017 धारा 379/411 भादवि थाना छावनी जनपद बस्ती
B. मु0अ0सं0 135/2004  धारा 406/411 भादवि थाना शिवराजपुर जनपद कानपुर नगर
C. मु0अ0सं0 2414/2017 धारा 379/411 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद…
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले