अंबेडकर नगर थाना बसखारी व स्वाट टीम द्वारा गाजा तस्कर में तीन अभियुक्त को धर दबोचा

अंबेडकर नगर थाना बसखारी व स्वाट टीम द्वारा गाजा तस्कर में तीन अभियुक्त को धर दबोचा

Share with
Views : 117
अंबेडकर नगर थाना बसखारी अंतर्गत टांडा बसखारी हाईवे पर बढ़ियानी कलाकार के पास गाड़ी चेकिंग के दौरान सामने से आ रही कार को पुलिस स्वाट टीम द्वारा रूकवाने का प्रयास किया गया लेकिन कार चालक ने गाड़ी रोकने में असफल रहा थाना बसखारी व स्वाट टीम द्वारा घेराबंदी गाड़ी को कब्जे मे लेकर चेकिंग करते हुए कुछ अन्य पदार्थ 8 बंडल में 25किलो500 ग्राम गाजा बरामद हुआ यह सेंट्रो गाड़ी संख्या HR 26ap8669मे गजा सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें तेज बहादुर यादव पुत्र शिवकरण व राम अक्ष्यवर यादव निवासी सरैया थाना कूरेभार व पुष्पा पत्नी स्वर्गीय संतराम निवासी रामडीह थाना बसखारी के रहने वाले अभियुक्त को पुलिस के अथक प्रयास से8.15 बजे गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले