शासकीय महाविद्यालय राघोगढ़ द्वारा महाविद्यालयीन जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुभा
जिला गुना/शासकीय महाविद्यालय राघोगढ़ द्वारा महाविद्यालयीन जिला स्तरीय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शुभारंभ किया गया! प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री श्याम ओझा एवं महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ जवाहरलाल द्विवेदी एवं महाविद्यालय के कीड़ा अधिकारी श्री आशीष दुबे द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित करके किया गया ! प्रतियोगिता का आरंभिक मैच गांधी वोकेशनल महाविद्यालय गुना एवं बीनागंज चाचौड़ा के मध्य खेला गया! जिसमें बीनागंज चाचौड़ा ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जिसमें गांधी वोकेशनल ने 15 ओवर में 132 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, इसके जवाब में बीनागंज चाचौड़ा ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की! इसके पश्चात प्रतियोगिता का द्वितीय मैच चंदेरी एवं कुंभराज के मध्य खेला गया जिसमें चंदेरी ने 116 रन का लक्ष्य कुंभराज के समक्ष दिया, जिसमें कुंभराज ने सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की इसके पश्चात तीसरा मैच आरोन एवं ईसागढ़ के मध्य खेला जाना था किंतु ईसागढ़ के अनुपस्थित रहने की दशा में आरोन को विजयी घोषित किया गया। इस अवसर पर हिंदूपथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद सिंह भदोरिया, आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य श्री प्रणय तिवारी श्री आर के बाथम एवं जन भागीदारी समिति के सदस्य श्री गोलू गुर्जर श्री जयदीप सुमन एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ जमुना सिंह राजपूत ,मनोज कुमार ओझा एवं श्रीमती किरण व्यास एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे !