श्रावस्ती लोकसभा से सपा ने भरी हुंकार मसूद खां

बलरामपुर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गोंडा मसूद आलम खान ने आज 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती का भ्रमण किया और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।मथुरा बाजार में इमाम अहमद राजा फाउंडेशन के जानिब से हर वर्ष आयोजित होने वाली कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और गरीबों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया इस मौके पर उन्होंने कहा की आजादी के 75 साल के बाद भी क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा है शिक्षा का स्तर बहुत खराब है रोजगार नहीं है लोगों कोअच्छी शिक्षा नहीं मिल रही है श्री खान ने बताया समाजवादी पार्टी के समय में गरीबों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही थी वर्तमान सरकार ने उसे या तो बंद कर दिया है या उसे बहुत कम कर दिया है इसके उपरांत तुलसीपुर कस्बे में आयोजित तुलसीपुर नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में मैच का उद्घाटन किया इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए मसूद खान कहा की 75 साल में 25 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं मिल पाया जहां 50 लाख के आबादी वाले हिमाचल को के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हासिल था लेकिन 25 करोड़ आबादी के उत्तर प्रदेश को तब इंटरनेशनल स्टेडियम मिल पाया जब इस प्रदेश में एक पढ़ा लिखा युवा मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव जी को आप लोगों ने चुना तो आज आप सब लोग इकाना स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैंचो लुत्फ उठा रहे हैं इसके बाद में श्री खान ने गैसड़ी ब्लॉक के ग्राम सेमरी में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया और वहां पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव जी 25 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए इकाना स्टेडियम बनवाया है 25 लाख बलरामपुर वासियों के भी एक स्टेडियम बनेगा आप सब लोग आने वाले 2024 के चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को जिताएं और इस जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन उन बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म न मिल पाने की वजह से वह प्रदेश देश और अंतर्राष्ट्रीय खेलों से वंचित रह जाते हैं श्री खान कहा कि हम सब लोग इस देश की तरक्की और खुशहाली में युवाओं को जोड़ना चाहते हैं लेकिन यह तभी संभव है जब भारतीय जनता पार्टी जैसी झूठी सरकार को हटा करके माननीय अखिलेश यादव जी की नेतृत्व में एक अच्छी सरकार आप बनाएंगे आज के इस भ्रमण कार्यक्रम में और पूर्व ब्लॉक प्रमुख शफीक खान पूर्व प्रत्याशी गोंडा सदर हाजी जकी खान परशुराम वर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी बलरामपुर राजाराम यादव जी रामलाल कश्यप जी खुर्शीद हजारी साहब कृष्ण चंद्र पांडे मनोज मौर्य पीयूष मिश्रा परवेज सलमानी अंसार सलमानी हाजी मुश्फिक अहमद कल्लू नेता रहमान खान फरमान खान सुफियान खान जगदीश यादव रामकरण पाल अरमान रजा बलरामपुरी आज इस भ्रमण कार्यक्रम में मौजूद रहे*