लोकसभा 58 श्रावस्ती से काग्रेस प्रत्याशी नसीम चौधरी मजबूत दावेदारी के साथ मैदान में

लोकसभा 58 श्रावस्ती से काग्रेस प्रत्याशी नसीम चौधरी मजबूत दावेदारी के साथ मैदान में

Share with
Views : 108
जनपद श्रावस्ती इकौना के रहने वाले नसीम चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान डी बी भारती समाचार को बताया अगर पार्टी हमको टिकट देगी तो मैं चुनाव अवश्य लडूंगा और अपने  58 लोक सभा क्षेत्र श्रावस्ती जनपद वासियों की सेवा करता रहूंगा भाजपा के राज में महंगाई बढी हुई है लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है श्रावस्ती हवाई अड्डा भी नहीं चालू हुआ और बलरामपुर झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग पर अभी तक ओवर ब्रिज नहीं बना और महिला डिग्री कॉलेज भी नही है भाजपा सरकार केवल कागजों पर ही विकास करती है अगर हमारी पार्टी जीतेगी माननीय राहुल गांधी जी हमारे प्रधानमंत्री होंगे श्रावस्ती लोकसभा में विकास कार्य होगा लोगों को रोजगार मिलेगा भाजपा जो भी वादा करती है वह केवल जुमले बाजी करती है आगे चौधरी  ने बताया हमारे ऊपर राजनीतिक द्वेष से 302 छोड़कर के बाकी सारे मुकदमे हैं करीब 24 मुकदमे हैं जिसमें से कुछ मुकदमों में मैं बरी हो गया हूं और कुछ मुकदमे चल रहे हैं आगे उन्होंने बताया मैं जनता का सेवक हूं जनता की सेवा करता रहूंगा
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले