राम मंदिर का चंदा लेना किसान नेता के लिए बना मौत का पैगाम

राम मंदिर का चंदा लेना किसान नेता के लिए बना मौत का पैगाम

Share with
Views : 108
सारा मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत पक्षिमी चौकी क्षेत्र के चंपा पुरवा का बताया जा रहा है।जहां इसी इलाके का रहने वाला दुर्गाशंकर उर्फ बाउवा अपने कुछ साथियों के साथ 22 जनवरी अयोध्या में श्री राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अपने निकटतम मंदिर में कार्यक्रम करने के लिए क्षेत्र से चंदा कर रहा था तभी चंदा लेते हुए बउवा ने जय श्री राम का नारा लगा दिया वही दूसरी ओर गोता खोर निवासी काले खां और उनके परिवार वालों को जय श्री राम का नारा लगाना न गवार गुजरा और उक्त हिष्ट्रीशीटर काले खां अपने साथियों के साथ मिल कर दुर्गाशंकर उर्फ बाउवा को मारने पीटने लगे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले