पुलिस बल व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च पैदल गश्त

पुलिस बल व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च पैदल गश्त

Share with
Views : 94
बलरामपुर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में आगामी दिनाँक 22/01/2024 को श्रीराम मन्दिर का लोकार्पण व प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को शान्ति पूर्ण, सकुशल  संपन्न कराये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार के निर्देशन में जनपद बलरामपुर में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों एवं विभिन्न धार्मिक सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों,रेलवे बस स्टेशन एवं अन्य हॉट-स्पॉट क्षेत्रों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल व एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च पैदल गश्त।आपराधिक प्रवृति संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों पर पुलिस द्वारा रखी जा रही है पैनी नजर।
पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगेश कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में चाक चौबन्द सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्र के थाना पचपेड़वा व थाना हर्रैय्या क्षेत्र अन्तर्गत स्थानीय पुलिस, व एस0एस0बी0 द्वारा संवेदनशील स्थानों एवं विभिन्न धार्मिक स्थल, भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर  पैदल गश्त/फ्लैग-मार्च कर चेकिंग की जा रही है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री राघवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा मय पुलिस टीम व एस0एस0बी0 के साथ चेकिंग कर प्रमुख संभ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर अपील की गई कि आपराधिक प्रवृति संदिग्ध लगने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को अवगत कराएँ। 
 फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपदीय पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले