भरतकूप मंदिर से श्रीराम चरण पादुका हुई रवाना

भरतकूप मंदिर से श्रीराम चरण पादुका हुई रवाना

Share with
Views : 107
भगवान श्रीराम की तपोस्थली से की चरण पादुका यात्रा हुई रवाना ,बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल,मंडलायुक्त चित्रकूटधाम  व जिलाधिकारि चित्रकूट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यात्रा 20 जनवरी को श्री राम वनगमन पथ मार्ग से रामनगरी अयोध्या पहुंचेगी चरण पादुका यात्रा।  भरतकूप मंदिर के कूप से कलश में जल संग्रह और चरण पादुका का पूजन के बाद अयोध्या के लिए रवाना होगी चरण पादुका यात्रा। पादुका यात्रा में तीन रथ और भगवान श्रीराम सीता की सुंदर झाकियां होंगी शामिल,चरण पादुका यात्रा का जगह जगह होगा भव्य स्वागत,यात्रा मे हजारों रामभक्त होंगे शामिल ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले