पश्चिम भाग राम बारात का स्वागत
लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के वशिरतगंज गणेशगंज वार्ड के निवासियों राम बारात के स्वागत के लिए क्षेत्र के प्रत्येक जगह-जगह फूल माला और राम भक्तों के जलपान की व्यवस्था की गई है राम बारात की प्रतीक्षा में क्षेत्रवासी नगर वासी तथा पूरा लखनऊ बासी राम मय हो गया राम बारात का स्वागत करने के लिए माननीय उपसभापति पार्षद गिरीश गुप्ता एवं उनके पत्नी और पार्षद शशि गुप्ता जी तथा समस्त क्षेत्रवासी मनोरमा शुक्ला संदीप श्रोत्री, राजेश शुक्ला निशिकांत, वीरेंद्र गुप्ता सोनू राजेश गुप्ता विशाल बाजपेई पंडित जी आदि ने किया जिससे पूरा क्षेत्र राम मय हो गया