75वे गणतंत्र दिवस समारोह में सूरज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सेंगरवार बघेड़ी चाकघाट में प्रभातफेरी क
रीवा/75वे गणतंत्र दिवस समारोह में सूरज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सेंगरवार बघेड़ी चाकघाट में प्रभातफेरी के साथ विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न किया जिसमें भारत माता की आरती तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए संस्था द्वारा सूरज विकास समिति सेंगरवार बघेड़ी और जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश शासन के द्वारा भारत माता की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो कि सूरज पब्लिक स्कूल से बघेड़ी होते हुए हनुमान मंदिर चाकघाट में संपन्न हुई जिसमें जगह-जगह भारत माता की भव्य आरती नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा किया कार्यक्रम में पूरा नगर भारत माता के स्वागत में एक हो गया/