सोहागी पहाड़ में अनियंत्रित ट्रक 50मीटर फिट नीचे पलटा, डीजल टैंक फटने से धमाके में लगी आग
रीवा/प्रयागराज हाईवे में गुरुवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना के बाद डीजल टैंक में जोरदार धमाका हुआ जिससे उसमें आग लग गई। गनीमत रही कि चालक व खलासी बाहर निकल आए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। वही दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया है। घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सोहागी पहाड़ की बताई जा रही है। सतना जिले के अमरपाटन से ट्रक प्लांट लोड करके प्रयागराज जा रहा था। रात करीब 10:00 बजे ट्रक जैसे ही सोहागी पहाड़ से नीचे उतरने लगा तभी य अचानक चालक नियंत्रण को बैठा और ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ट्रक का डीजल टैंक एक धमाके के साथ फट गया और पूरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में फंसे तीन लोग तत्काल बाहर निकल आए जिससे उनकी जान बच गई। घटना से हाईवे में अपना तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चालक व खलासी हादसे में घायल हुए थे जिनका इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंच गया जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया है। ट्रक में पौधे लोड थे जो हादसे में क्षतिग्रस्त हो गए।