विश्व आर्द्र भूमि दिवस (वर्ल्ड वेटलैंड डे) और बर्ड फेस्टिवल का आयोजन गुरुवार को कतर्नियाघाट में हुआ
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के इको अवेयरनेस सेंटर पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग व विश्व प्रकृति निधि (डब्लयू डब्ल्यू एफ) के संयुक्त आयोजन में वेटलैंड डे व बर्ड फेस्टिवल के अवसर पर बच्चों के लिए बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ ही क्विज का आयोजन हुआ। ग्रामीणों, वनाधिकारियों, शिक्षक, छात्र और वन्यजीव संरक्षण में लगे गैर सरकारी संस्थानों के बीच गोष्ठी भी हुई। मुख्य अतिथि बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर रही।सर्वप्रथम सुबह जंगल सफारी कराते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के साथ छात्र-छात्राओं को गेरुवा नदी तट, महादेवा ताल एवं बंधा रोड पर विभिन्न पक्षियों का अवलोकन कराया गया।शारदा सहायक परियोजना इंटर कॉलेज गिरजापुरी, बप्पा जी इंटर कॉलेज चफरिया, वनांचल विद्यालय बिछिया ,उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरजापुरी के स्कूली बच्चों को जंगल सफारी से महादेवाताल, बंधा, गेरुआ नदी, नेचर ट्रेल आदि जलाशयों का भ्रमण कराया
जंगल सफारी की यात्रा के दौरान बच्चे काफी उत्साहित दिखे बच्चों ने बताया कि पक्षियों के साथ-साथ उन लोगों ने जंगली हाथियों का भी दीदार किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा बर्ड फेस्टिवल व वेटलैंड में छात्र-छात्राओं की व्यापक भागीदारी से निश्चित रूप से संरक्षण कार्यक्रम को बल मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी बीशिवशंकर ,उप प्रभागीय वनाधिकारी रमेश कुमार चौहान वन क्षेत्राधिकारी का कतर्निया अनूप कुमार ,वन क्षेत्राधिकारी मुर्तिहा रेंज रत्नेश कुमार ,वन क्षेत्राधिकारी सुजौली रेंज रोहित यादव ,प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी निशानगाड़ा रेंज राधे श्याम ,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ काफी संख्या में स्कूली बच्चों और वनकर्मियों के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।