बगीचा मंदिर पर श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प लेकर 12बर्षों तक नंगे पांव रहे मंहत राजेन्द्र गिरि

बगीचा मंदिर पर श्री राम प्राण-प्रतिष्ठा का संकल्प लेकर 12बर्षों तक नंगे पांव रहे मंहत राजेन्द्र गिरि

Share with
Views : 111
करेरा- नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा भानगिरि संन्यास आश्रम (बगीचा मंदिर) पर श्रीराम दरबार प्राणप्रतिष्ठा की कामना को लेकर 12 वर्षों तक नंगे पांव रहे मंदिर के प्रमुख मंहत राजेन्द्र गिरि को बगीचा मंदिर पर राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा गत 22जनवरी को  संपन्न होने के साथ ही उनका संकल्प पूर्ण होने पर आज राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान बने राजेश दुबे उर्फ भोला महाराज द्वारा सपरिवार बगीचा मंदिर जाकर उन्हें चरण पादुकाएं धारण कराई गई। बगीचा मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर के भक्त जनों, सहित राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम समीति सदस्यों के साथ मंहत राजेन्द्र गिरि महाराज का सम्मान करते हुए उन्हें आज चरण पादुकाएं धारण कराईं गई तथा उनका महान संकल्प पूर्ण होने पर उन्हें बधाई देते हुए आज चरण पादुकाएं धारण कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया गया।इस अवसर पर मंदिर के भक्त जनों सहित, राम दरबार प्राणप्रतिष्ठा समीति सदस्यों के साथ दुबे परिवार टीला तथा नगर के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले