भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्रामगृह मंडी परिषद में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत
पीलीभीत
आज दिनांक 1 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की जिला स्तरीय मासिक पंचायत कृषक विश्रामगृह मंडी परिषद में जिला अध्यक्ष भजनलाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजनलाल के क्रोधी ने कहा पीलीभीत का जिला प्रशासन भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण गरीब मजदूरों वा किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है प्रशासन का रवैया गलत होने के कारण मजदूर किसान समस्याओं के बोझ तले दावा हुआ महसूस कर रहा है पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर राठौर ने पीलीभीत के राजस्व प्रशासन की लापरवाही के चलते गरीब मजदूर किसान परेशान है छोटे-छोटे कार्यों को करने केलिए रिश्वत देना पड़ता है तब जाकर राजस्व प्रशासन का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर अपर अधिकारियों तक की जेब गर्म करनी पड़ती है इतना भ्रष्ट प्रशासन है की पीलीभीत की जनता परेशान है पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री रमेश दद्दा ने कहा संगठन के द्वारा पूर्व में दिए हुए ज्ञापनों पर कार्यवाही सुनिश्चित न होने के कारण संगठन में रोस व्याप्त है यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में जिला अधिकारी कार्यालय पीलीभीत पर आंदोलन करने को संगठन मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा की पिछली बार जिला फॉरेस्ट अधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद भी आवारा पशुओं और जंगली जानवरों के द्वारा किसानों का अंत करने का मामला नहीं थम रहा है अभी हाल ही में एक शेर ग्राम पंचायत पंडरी में मासूम की जान ले ली लेकिन जंगल विभाग का कोई कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा यह सोचने का विषय है इस ओर सरकार का ध्यान नहीं है पंचायत में उपस्थित सुखलाल गंगवार रोशन लाल गंगवार महेंद्र पाल कश्यप बालमुकुंद प्रजापति दौलत सिंह प्रजापति रघुवर सिंह प्रजापति वीरेंद्र गिरी डालचंद मौर्य बेणीराम मौर्य मीना देवी रिंकी देवी कलावती सुनीता देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पंचायत में मौजूद रहे।
पीलीभीत से जिला संवाददाता नन्हेंलाल कश्यप की रिपोर्ट