ट्रान्स यमुना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, नकली शेम्पू बनाने वाले तीन शातिरों को दबोचा,

ट्रान्स यमुना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, नकली शेम्पू बनाने वाले तीन शातिरों को दबोचा,

Share with
Views : 89
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने नकली प्रोडक्ट बनाने वाले गिरोह पर बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन शातिरों को दबोच लिया, पुलिस ने नकली शैम्पूओ के कारोबार करने वाले गिरोह को पकड़ते हुए भारी मात्रा में नकली शैम्पूओ की खेप को बरामद भी कर लिया, जानकारी करने पर पता चला कि थाना क्षेत्र के चंदन नगर में एक मकान के अंदर शातिरों द्वारा काफी समय से ब्रांडेड के नाम से नकली शैम्पू बनाया जा रहा था, पुलिस ने जब छापा मारा तो पुलिस की टीम दंग रह गई,
पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि वो कबाड़े के गोदाम से खरीदते थे प्लास्टिक शैम्पू की खाली बोतले फिर उसमें नकली शेंपू भरकर मार्किट में करते थे सप्लाई, पुलिस टीम को मौके से
मकान से भारी मात्रा में शैम्पू का बना हुआ माल और खाली बोतल बरामद हुई
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले