सूत्रों के मुताबिक - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल

सूत्रों के मुताबिक - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल

Share with
Views : 85
एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल। #AirIndia और #AirIndiaExpress में विलय होने वाला है, इसलिए दोनो एयरलाइंस के पायलट और केबिन क्रू को लग रहा है की उनकी जॉब खतरे में है, इसलिए सभी लोग प्रोटेस्ट कर रहे है।

कल रात से यह प्रोटेस्ट बड़ा हो गया है,70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल हुई है। मिडल ईस्ट और गल्फ देशों की सबसे ज्यादा फ्लाइट कैंसल हुई है।

जब एयर इंडिया केंद्रीय सरकार के पास थी, तब कई यूनियन पायलट और केबिन क्रू के साथ थी, पर अब प्राइवेट होने के बाद इन यूनियन का ज्यादा महत्व नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक अगर यह मामला जल्द नही सुलझा तो एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ने और भी कैंसल होंगी।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले