नहीं थम रहा अवैध खनन इन दिनों उमरिया जिला खनिज माफियाओं का गढ़ बना हुआ है
मानपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडगुडी, सलैया,में अवैध रूप से रेत का परिवहन सालों से चलते आ रहा है मानव प्रशासन का कोई डर न हो
आपको बता दे की इन दोनों रेत माफिया का उमरिया जिला गढ़ बना हुआ है कई जगह से अवैध रूप से रेत का लगातार परिवहन किया जा रहा है कहीं की टिपी तो कहीं की खदान इस तरह सैकड़ो ट्रक लोड होकर निकल रहे सड़कों में फराटे दार स्पीड से निकल रहे हैं रेत से लोड वाहन रोड में कहीं भी लुढ़क जाते हैं कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों द्वारा नदी में उतारकर के बीच नदी में सड़क बना करके रेत का परिवहन किया जा रहा है जिसमें नदी का जलस्तर सूखने के कगार पर है किसानों के सिंचाई का मात्र साधन नदी है जिसे खनिज माफिया के द्वारा उसको भी खत्म कर दिया जा रहा है आपको बता दें कि भादर नदी इन दोनों सूखने के कगार पर है और खनिज माफिया के द्वारा नदी को इतना गहरा खोद करके रेत निकाला जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटनाएं हो सकती है जहां इन दोनों पशु पक्षियों को व मावेशियों को पानी पीने के लिए बूंद बूंद पानी को तरसते नजर आ रहे हैं
आपको बता दो की
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को संभागीय बैठकों में हुए निर्णय के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक की इसमें मुख्यमंत्री ने रेत उत्खनन में अवैध रूप से लगी मशीनों को तत्काल जप्त करने के निर्देश दिये हैं
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि प्रदेश में रेत उत्खनन नियमानुसार हो उत्खनन में अवैध रूप से लगाई गई मशीनों को तत्काल जप्त किया जाये
लेकिन उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है ना ही खनिज माफियाओं को कोई डर है दिनदहाड़े रेत का अवैध खनन किया जा रहा है