राजाजी पुरम पाल तिराहा पावर हाउस का 10 एम वी ए ट्रांसफार्मर ट्रिप होने के वजह से बिजली गुल हो गई।
राजाजी पुरम पाल तिराहा पावर हाउस का 10 एम वी ए ट्रांसफार्मर ट्रिप होने के वजह से बिजली गुल हो गई।
लोगो ने बताया कि इसकी,जानकारी करने के लिए कुछ लड़के पॉवर हाउस गए ।
परंतु , रोज-रोज की समस्या को लेकर वहां के कर्मचारियों से कुछ कहा सुनी हो गई ।
पावर हाउस के कर्मचारियों ने मिलकर उन लड़कों में से एक के ऊपर लोहे के रोड से हमला कर दिया जिससे उसे लड़के का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया।
इस बात का पता चलते ही आनंद-फानन में वहां पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं।
और पावर हाऊस का घेराव कर जेई का कंम्पयूटर और एसी तोड़ा डाला।
एसडीओ द्वारा अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की सूचना सुनते ही नाराज़ लोगो मौके पर धरना, प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।
सूचना पर पहुची पुलिस ने लोगो को किसी तरह शांत कराया और सबको समझा बुझा कर वापस घर भेजा यह घटना रात 1:30 बजे की है और तब से लेकर आज सुबह के 6:30 बज रहे हैं अभी तक लाइट का अता-पता नहीं है इस भीषण गर्मी में जनता त्राहिमाम एम कर रही है।