बहराइच में जगह जगह कैम्प लगाकर इमरान प्रताप गढ़ी की टीम ने राहगीरो को पिलाया शरबत व पानी।

बहराइच में जगह जगह कैम्प लगाकर इमरान प्रताप गढ़ी की टीम ने राहगीरो को पिलाया शरबत व पानी।

Share with
Views : 136
बहराइच जिले के मिहीं पुरवा क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से इस वक्त जनजीवन अस्त व्यस्त है। गर्मी के तापमान की बात की जाए तो 40 से 45 डिग्री तापमान इस समय क्षेत्र में तर्ज की जा रही है । ऐसे में बहुत जरूरी काम से घर से बाहर निकालने वालो को इस समय खासा मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।क्षेत्र में चल रही गर्म हवाएं, तपती धूप व लू के चलते कस्बे की बाजारों में  खरीदारी करने आये ग्रामीण जगह-जगह पीने हेतु शीतल जल की तलाश करते नजर आते हैं गर्मी की शिद्दत से राहगीरों को बचाने हेतु गुरुवार को मिहीपुरवा कस्बे में कांग्रेस नेता इमरान प्रताप गढ़ी के समर्थन में गठित "टीम इमरान प्रताप गढ़ी" के सदस्यों की ओर से जगह-जगह स्टाल लगाकर व शरबत का वितरण किया गया।  टीम इमरान प्रतापगढ़ी के सदस्य मोहम्मद फैसल ने बताया कि  जन सेवा के उद्देश्य हेतु लोगों को पानी पिलाने का काम किया जा रहा है इसका राजनीति से कोई मतलब नहीं है उन्होंने कहा कि राहगीरों को राहत देने के लिए मिहीपुरवा के पश्चिमी बस स्टैंड, जरही मोड़ व मोतीपुर में बिस्किट पानी तथा शरबत आदि का वितरण किया गया है  इस मोके पर मोहम्मद सैफ, सैफ अली अंसारी, मुबारक अली, जावेद अंसारी, दाऊद हाशमी, नियामत अंसारी, हाजी अतीक अहमद अंसारी समेत काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले