फिरोजाबाद यूपी :30 मई दिन गुरुवार को ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया
आज दिनांक 30 मई दिन गुरुवार को ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साध्वी कंप्यूटर सेंटर द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 2 जून 2024 से 22 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम 2 जून को समाज सेवियों द्वारा फीता काटकर किया जाएगा। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं को विभिन्न कोर्स जैसे डांस, कंप्यूटर, मेहंदी, इंग्लिश स्पीकिंग, सिलाई, कराटे, चैस, स्केटिंग, क्रिकेट, हैंडीक्राफ्ट, ढोलक, शॉर्ट हैंड, कुकिंग एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस बार शिविर अलग-अलग क्षेत्र के तीन विद्यालयों में जैसे शिव मांटेसरी पब्लिक स्कूल रामनगर, आर. एस. मढ़ावार विद्या मंदिर पेमेश्वर गेट, ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज रसूलपुर फिरोजाबाद में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता का मुख्य उद्देश्य यह है कि वे बच्चे जिनके अंदर प्रतिभा तो है लेकिन उन्हें कोई अच्छा प्लेटफार्म न मिलने की वजह से वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। शिविर के माध्यम से हम ऐसी प्रतिभाओं को उभारना चाहते हैं। जो भविष्य में फिरोजाबाद जनपद का नाम पूरे देश में रोशन करने के लिए बनी है। वार्ता के दौरान कैंप संचालक पिंकेश वर्मा, विशाल वर्मा, राजू वर्मा सहित अन्य समाजसेवी विजय प्रताप सिंह (निर्देशक), विकास राजपूत (प्रबंधक), निर्मला गुप्ता (प्रधानाचार्या), पूरन चंद्र वर्मा (प्रधानाचार्य), अनिल कुमार झा, प्रशांत वशिष्ठ, योगेश वर्मा, हिमांशु कुमार, अभय शर्मा, अजय बाबू, राहुल यादव, करतार सिंह राज पलिया, अनुराग प्रताप सिंह एवं शिविर अध्यापकों सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।