मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

Share with
Views : 73
आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये। सभी लोग समय से मतगणना स्थल पर पहुंचें। मतगणना हॉल में मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण लेकर किसी को प्रवेश न करने दिया जाये। परिसर में किसी भी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को प्रवेश न करने दिया जाये। बिना पास किसी को परिसर में न जाने दिया जाये। किसी को भी कोई ज्वालनशील पदार्थ व हथियार न ले जाने दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि परिसर व मतगणना हॉल में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अग्निशमन की टीम भी रहेगी। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परिसर में प्रवेश न करने दिया जाये। पार्किंग व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले