अमरपुर रोड में हरतला पुलिया के पास शनिवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसे की खबर है,
अमरपुर रोड में हरतला पुलिया के पास शनिवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसे की खबर है,इस हादसे में रेत ठेकेदार के तीन कर्मियों की घटना स्थल पर मौत होने की खबर है,इनके अलावा बोलेरो में सवार तीन अन्य लोग गम्भीर बताये जा रहे है,जिन्हें इलाज के लिए कटनी स्थित अस्पताल ले जाया गया है।इस हादसे में दुर्घटना स्थल पर बोलेरो के परखच्चे उड़ गए है।बताया जाता है कि सभी तीनो मृतक रेत ठेकेदार के आदमी थे,जो फ़्लाइंग टीम में शामिल रहे है,ये सभी भिंड-मुरैना के बताए जा रहे है।आपको बता दे रेत निकासी के लिए अधिकृत रेत ठेकेदार आधे सैकड़े से अधिक लोगों को फ़्लाइंग टीम में रखा हुआ है,जो पूरी रात अवैध रेत निकासी पर नज़र रखते है।फ़्लाइंग टीम में अधिकांश भिंड-मुरैना एवम पंजाब,हरियाणा के लोग है,जो स्थानीय रेत माफियाओं के रेत के अवैध निकासी पर अंकुश लगाते है।दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो की हालत देखकर ये कयास लगाया जा सकता है कि सड़क पर घटना से पूर्व बोलेरो की कितनी रफ्तार रही होगी।