बच्चों के लिए किया गया समर कैंप का आयोजन

बच्चों के लिए किया गया समर कैंप का आयोजन

Share with
Views : 74
 विदिशा जिले की लटेरी नगर मे बच्चों के लिए किया गया समर कैंप का आयोजन संस्था साई एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल के मार्गदर्शन में 30 दिवसीय समर कैंप का अयोजन संस्था साई एंजिल्स कॉन्वेंट स्कूल सिरोंज रोड लटेरी में किया गया प्रतिदिन बच्चों के लिए विविध रचनात्मक कलात्मक गतिविधियां संचालित की गई जिसमें बच्चों में बहुत उत्साह देखने  मिला आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करते हुए बच्चों में नवीन कलात्मक  रचनात्मक ज्ञान का बढ़ाते हुए बच्चों के शारीरिक मानसिक  बच्चों की  प्रतिभाएं  निखार कर सामने आती हैं जिससे उन्हें आगे बढ़ाने में भी सहयोग मिलेगा समर कैंप के समापन पर संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि लटेरी टी आई साहब श्री सोलंकी जी ने बच्चों को मोबाइल नहीं चलाने  माता जी पिताजी  और गुरु जी का सम्मान करने बात मानने और बच्चों को नॉर्मल इंफॉर्मेशन जैसे अपने माता पिता का नाम मोबाईल नंबर जैसी जानकारी  सभी को होना चाहिए
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले