मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम के सहयोगियो ने बिटिया को दिया आशीर्वाद
घिर्राऊ राम शिक्षामित्र प्रा.वि.पश्चिम पट्टी शाहपुर वि.क्षे. प्रतापपुर कमैचा जनपद-सुल्तानपुर ( निवासी-- सडांव कुड़वार)की पुत्री छाया भारती के वैवाहिक आयोजन में मेरी बेटी मेरी शान के सहयोगी साथी शामिल हुए। इस अवसर पर शिक्षामित्र एशोसिएशन के जनपदीय महामंत्री प्रदीप यादव, मृदुल तिवारी व राम यज्ञ मौर्य द्वारा भारत का संविधान भेंट किया गया। उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में कुड़वार के उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा शिक्षामित्र बड़ी आर्थिक समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में शिक्षामित्र साथियो के बेटियों के विवाह में सहयोग के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ने बताया कि संगठन जनपद सुलतानपुर के सभी ब्लॉको में मेरी बेटी मेरी शान कार्यक्रम का विस्तार कर रहा है। जिससे शिक्षामित्र साथी एक दूसरे का आर्थिक सहयोग कर विवाह में मदद कर सकें हैं। कार्यक्रम के संरक्षक जग ध्यान यादव ने कहा कि शिक्षामित्र साथी जिस मनोयोग से उक्त कार्यक्रम से जुड़कर सहयोग कर रहे हैं जिससे हम सब आपस में मिलकर बडा सहयोग कर पाएंगे। मेरी बेटी मेरी शान के सदस्यो का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
उक्त वैवाहिक कार्यक्रम मे शिक्षामित्र सहित बहुत से शिक्षक एवं शिक्षा मित्र साथियों ने बेटी को शुभाशीष दिया।