पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा
ओंकारेश्वर - ( नि प्र ) आगामी 9 जून से 15 जून तक ग्राम पंचायत थापना ग्राम में होने वाली शिव पुराण कथा को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक मनोज राय सहित जिले के अधिकारियों ने ग्राम थापना में कथा स्थल का निरीक्षण किया रिमझिम रिमझिम वर्षा के बीच अधिकारियों ने कथा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं किसी संख्या को लेकर कथा स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश आदेश दिए सबसे कठिनतम व्यवस्था पार्किंग और आने-जाने वाले जो यात्री ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं उनके लिए सम यातायात व्यवस्था हो तथा ओम्कारेश्वर मंदिर में भी सुगमता से एवं सरलता से श्रद्धालुओं के दर्शन हो सके इस हेतु किस प्रकार व्यवस्था की जाए तथा दर्शन सुलभ होकर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से किया जाए इसका अध्ययन किया गया
अधिकारियों के ओंकारेश्वर पहुंचने की जानकारी से मीडिया को दूर रखा गया
सूत्रों के अनुसार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर बैठकों का दौर जारी है लगभग चार से पांच लाख श्रद्धालुओ के आने की संभावना है श्रद्धालुओं को प्रतिदिन कथा के बाद दर्शन व मूलभूत सुविधा किस प्रकार होगी यह चिंता का विषय है क्योंकि ओंकारेश्वर में अभी प्रतिदिन जितने यात्री आ रहे हैं उनको ही मूलभूत सुविधाएं प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है