चोपड़ा मंदिर नरसिंहगढ़ के खुले मैदान में खड़ी गाड़ी का कांच फोड़ गया
सावल सिंह किरार ब्यूरो चीफ राजगढ़ \
एक सप्ताह पूर्व नरसिंहगढ़ नगर पालिका परिषद के फर्जी लाइनमैन देवी सिंह सोलंकी के द्वारा चोपड़ा मंदिर नरसिंहगढ़ के खुले मैदान में खड़ी गाड़ी का कांच फोड़ गया और उसके लड़कों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी सूचना लिखित आवेदन के माध्यम से राजगढ़ एसपी और कलेक्टर महोदय के साथ नरसिंहगढ़ थाने में दी गई थी जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई
आज रात्रि दिनांक 17/6/ 2024 की रात्रि 2 बजे के समय अधिक गर्मी होने के कारण बाहर गैलरी में घूमने आया घूमने के समय जब मैंने देखा कि मेरी गाड़ी के पास तीन चार लोग खड़े हैं और जब मैं इस घटनाक्रम को देखकर में उन लोगों पर चिल्ला चोट की तो वह लोग भाग खड़े हुए इसी दौरान मेरे द्वारा डायल 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस 2 बज कर 20 मिनट पर आई और घटनास्थल पर एक कटर मशीन और सबल के साथ कटे हुए एंगल के टुकड़े और कटी हुई जालिया पुलिस के द्वारा बरामद किया गया
इसी महा की 10 तारीख की रात्रि की घटना है जिसमें नरसिंहगढ़ नगर पालिका के फर्जी लाइन में देवी सिंह सोलंकी गगन सोलंकी और उसके सहयोगियों के द्वारा मेरी मारुति वैन का पिछला कांच फोड गाया था मुझे इस बात का पूरा विश्वास है की आज रात्रि 17 तारीख की 2:00 बजे बाउंड्री के एंगल और तार फेंसिंग को काटकर चोरी के उद्देश्य से मेरी गाड़ी ले जाने की योजना थी यह तो ईश्वर की कृपा है की मुझे गर्मी लगने के कारण मैं अपने मकान से बाहर आकर हवा खाने के लिए आया इसी कारण मेरी गाड़ी चोरी होने से बज गई
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी से निवेदन है कि मेरे द्वारा दिए गए आवेदन पर संज्ञान लेकर तुरंत दोषियों पर दंड आत्मक कार्रवाई करें