धूमधाम से मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व गले मिलकर दी बधाई

धूमधाम से मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व गले मिलकर दी बधाई

Share with
Views : 54
 विदिशा /लटेरी तहसील में मुस्लिम समाज के लोग ने एक दूसरे को बधाई दी आपको बता दें की ईद का पर्व अल हजरत इब्राहिम की याद में मनाया जाता है इस दिन इस्लाम धर्म के लोगों ने ईद की नमाज लटेरी में स्थिति ईदगाह परिसर में जाकर नमाज अदा की और ऊपर वाले से देश में अमन और चैन भाईचारे की दुआ करते हुए मनाया ईद उल अजहा का दिन मुसलमान के लिए बड़े खुशी का दिन माना जाता है मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देते हैं इस मौके पर उपस्थित रहे हाफिज वसीम मिर्जा पुलिस अधिकारी एसडीओ श्री अजय मिश्रा तहसीलदार श्री जेपी शोर नगर परिषद सीएमओ रणवीर सिंह राजपूत ने सभी को ईद के त्यौहार की बधाई और मुबारकबाद दी 

जिला हज कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर अमीर सरकार ने का कहना है 

ईद का पर्व पूरे भारत में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाने वाला पर्व है यह पर्व भाईचारे ओर बुराइयों का त्यागने का पर्व है साथ देश में अमन चैन बानाए रखने का पर्व है
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले