पुलिस का शिकंजा टप्पेबाजों पर टाइट
खबर लखनऊ से है थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम ने टप्पेबाज गैंग को किया गिरफ्तार जिसमें 8 महिलाएं एक पुरुष एक 13 वर्षी नाबालिक भी शामिल डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया 16 जून को मोहनलालगंज और 10 जून को अहमामऊ में टेंपो में बैठी एक महिला का ध्यान भटका कर गले की चेन लुट को दिया अंजाम वही 29 मई को जनपद रायबरेली के बछरावां के पास भी चेन लूटी आरोपी को गिरफ्तार कर लुटे हुए माल में एक चेन ₹25000 नगद एक मोबाइल फोन एक महिंद्रा बोलेरो कार बरामद कर आरोपी पर धारा 379 /411 लगाकर कार्रवाई की जा रही है।