बाँदा मे पानी पर हाहाकारी सैकड़ो लोगों ने डीएम से जल संकट दूर कराने की करी मांग।
बाँदा मे पानी पर हाहाकारी सैकड़ो लोगों ने डीएम से जल संकट दूर कराने की करी मांग। भीषण गर्मी के चलते बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं काशीराम कॉलोनी,हरदौली घाट के लोग। सैकड़ो की तादाद में डीएम कार्यालय पहुंचे लोग बताई समस्या। 4 से 5 माह बीत जाने के बाद भी नहीं बहाल की गई जलापूर्ति। कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष सीमा खान ने समस्या का समाधान करने के लिए उठाई आवाज। भीषण गर्मी में काशीराम कॉलोनी हरदौली घाट के लोग पानी की समस्या से हो रहे हैं परेशान। काशीराम कॉलोनी में जल संकट को लेकर मची हाहाकार समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी। मामला बांदा शहर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी हरदौली घाट का है।