स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल लिम्बोदा में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में

स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल लिम्बोदा में नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में

Share with
Views : 99
सावल सिंह किरार ब्यूरो चीफ राजगढ़/  लिम्बोदा आज प्रवेश उत्सव मनाया गया,
 जनप्रतिनिधि और पालकों के द्वारा विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तक वितरण की 
प्राचार्य दीपक चौधरी ने शासन की योजनाओं से पालकों को अवगत कराया जैसे कक्षा 12 वीं में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले एक बालक और एक बालिका को स्कूटी प्रदान करना, फ्री शिक्षा, पी एम पोषण आहार, फ्री ड्रेस , फ्री किताबें, छात्रवत्ति, SC/ST बालक-बालिकाओं के लिए विशेष छात्रवत्ति, सी डब्लू एस एन छात्रवत्ति की सुविधा उपलब्ध है साथ ही बाहर से आने वाले बच्चों के लिए फ्री सायकल, विद्यालय स्तर पर होने वाली गतिविधियाँ जैसे सीसीएलई गतिविधि- विद्यार्थी में पढ़ाई के साथ अन्य क्षेत्र जैसे पेंटिंग, भाषण, लेखन, पठन, एक्टिंग जैसी कलाओं का विकास होता है, उमंग कौशल गतिविधि जिसके अंतर्गत विद्यार्थी में अपने आसपास घटित होने वाली घटना और निर्मित विशेष परिस्थिति और भेदभाव से निपटने की कला का विकास होता है। साथ ही अन्य राज्य स्तरीय विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता के अवसर प्राप्त होते है जैसे म. प्र. पर्यटन प्रतियोगिता, खेल प्रतियोगिता।
विद्यालय में आईसीटी लैब की स्थापना की गई है, ताकि विद्यार्थियों में कंप्यूटर की शिक्षा और सामान्य समझ विकसित हो सके।प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लिम्बोदा के सरपंच श्री दुर्गालाल किरार, पटवारी कुशाल दाँगी, सचिव श्री अशोक कारपेंटर, पत्रकार सांवलसिंह किरार, पवन किरार, प्रभुलाल यादव समेत अन्य पालक, पूर्व छात्र एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।


error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले