कलेक्टर पर निर्देश में पूरे जिले में प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया ओर धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव
लटेरी रिपोर्टर देवांशु शर्मा /लटेरी नगर के सीएम राईज एवं मॉडल हाई सेकेंडरी विधालय में मनाया गया प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य जी के निर्देश पर पूरे जिले में 18से20 तरीका तक विशेष सत्र आयोजित कर स्कूल चले हम की थीम पर लटेरी तहसील केसमस्त विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ किया गया नये सत्र में बच्चोंको तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया गया भारतीय सनातन परंपरा में विद्या आरंभ, प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाते हैं आज सी एम राइज हाई सेकेंडरी स्कूल लटेरी में प्रवेश उत्सव मनाया गया।सभी
अभिभावक, पालको से निवेदन है कि अपने बच्चों को रोज विद्यालय भेजें जिससे बच्चे पढ़ लिखकर अपने गांव शहर क्षेत्र समाज एवं देश का नाम रोशन करें.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल लटेरी के वरिष्ठ नेतागण,विद्यालय परिवार के शिक्षक,प्रधान अध्यापक छात्र अभिभावक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे.