गांव बाजोपुर पी एन एस स्कूल के निकट भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने व उनकी प्यास बुझाने के लिए बुधवार को युवाओं ने पिलाया शरबत

गांव बाजोपुर पी एन एस स्कूल के निकट भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने व उनकी प्यास बुझाने के लिए बुधवार को युवाओं ने पिलाया शरबत

Share with
Views : 43
शादाब रज़ा रिपोर्टर नजीबाबाद /ग्राम कमालपुर खाई खेड़ी के युवाओं ने बुधवार को शरबत पिलाने के लिए बाजोपुर स्थित पी एन एस स्कूल पर शरबत पिलाया जिसमें युवकों ने  वाहन चालकों को रुकवा कर ठंडा शरबत पिलाया बढ़ती गर्मी को देखते हुए युवाओं ने सुबह 10:00 बजे से बाजोपुर पहुंचकर शरबत पिलाना शुरू कर दिया था रहागीरों ने तपती धूप में शरबत  पीकर राहत की सांस ली शरबत पिलाने का सिलसिला दोपहर 2:00 बजे तक चला इस दौरान शरबत पिलाने  पर शादाब राजा पत्रकार दैनिक नईम अहमद, नदीम अहमद ,मुजफ्फर, शोएब मलिक, हसन रिजवी ,दानिश, हसनैन, तालिब, फैजान, सज्जाद,  सारिक, ताबिश, जियाउल हसन ,मोहिद्दीन ,आजम, जाकिर ,सानू मलिक ,आदि लोग मौजूद रहे
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले