सर्व सेन समाज संगठन मध्य प्रदेश द्वारा लटेरी में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ समापन
रिपोर्टर देवांशु शर्मा /लटेरी में पहली बार परिचय सम्मेलन मिलन समारोह मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान कन्या पूजन और चल समारोह का हुआ भव्य आयोजन प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन के नेतृत्व मै लटेरी तहसील अध्यक्ष नीरज सेन और उनकी पूरी टीम के नेतृत्व में हुआ भव्य आयोजन
कमरे में बैठकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव बन जाते हैं यह चिंतन का विषय है :रिकेश सेन पर सर्व सेन समाज एक ऐसा संगठन है दिन रात पूर्ण तरीके से काम करता है
श्रीराम सेन सिलवानी
लटेरी में सेन समाज का महाकुंभ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार इस तरह से कई जगह की विद्वान साथी समाज का चिंतन करने के लिए लटेरी पहुंचे मुख्य वक्ताओं में राकेश सेन विधायक छत्तीसगढ़ रामेश्वर ठाकुर एडवोकेट पटना बिहार गौरव नंदवंशी लखनऊ उत्तर प्रदेश संजय सेन जबलपुर भूपेंद्र सविता आप सेन अशोक चौहान सचिन सेन गुड्डू पहलवान सुभाष वर्मा और प्रदेश के सर्वसेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष गोरेलाल सेन आदि वक्ताओं ने अपनी बात रखी।
इसके पूर्व में पूरे शहर के अंदर एक बड़े जनमानस के साथ संत सेन जी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवाओं का जूस देखने लायक था और इस जोश को देखकर के समस्त प्रदेशों से आए लोग मगन मुक्त हो गए थे और अपनी खुशी का मंच पर इजहार नहीं कर पा रही थी इस तरह से छोटी सी नगर में इतना बड़ा कार्यक्रम देख करके नगर के लोग प्रशंसा करने में चुके नहीं और युवाओं को स्वागत करके जगह-जगह सहयोग किया और कहा हम सेन समाज के साथ हैं।
राकेश सैनी स्पष्ट तौर पर कहा की मध्य प्रदेश सेन समाज में कई संगठन है कमरे में बैठकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव बन जाते हैं और जमीन पर काम करने में शर्माते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है मुझे खुशी है कि मेरा समाज आगे बढ़ रहा है लेकिन हम वर्तमान में मात्र एक कार्यक्रम करके घर बैठ जाते हैं यह ठीक नहीं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जो अपने बच्चों को और अपनी बच्चियों को शिक्षा दीक्षा देने में बहुत पीछे है और हम उसको साथ नहीं दे पा रहे यह भी हमारा दुर्भाग्य है इसलिए समाज की लोगों से निवेदन है कि अंतिम छोर के व्यक्ति की बच्चियों की शादी में हमें बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेना चाहिए यही हमारा धर्म और कर्तव्य है।
ऐसे लोगों से बचें जो लोग स्टेटस पर बड़ी-बड़ी पोस्ट डालते हैं और सेन समाज लिखने में डरते हैं उनसे बहुत दूर रहें मैं संघर्षों से आया हूं आज भी मेरे पिता सालों में काम करते हैं और यह मेरे 25 वर्षों की तपस्या का फल है जो छत्तीसगढ़ से 90 विधायकों में चुनकर आया हूं ।
सेन समाज को एक नई जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति जिंसाठी कलाकार ने बनाई है वह दक्षिण भारत के हैं और मैं उनसे निवेदन किया कि हमारा समाज बहुत छोटा समाज है और इस अति पिछड़े समाज के लिए आप जो है जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति एवं संत सेन महाराज की मूर्ति बनाने का सहयोग करें तब उन्होंने तत्काल कह दिया कि मैं बनाने के लिए तैयार हूं यह हमारे समाज के लिए बहुत गौरव की बात है इसलिए आप अपने-अपने क्षेत्र में नगर पालिका और नगर पंचायत में संत सेन महाराज एवं कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति स्थापित करने का काम करें और मैं मूर्ति छत्तीसगढ़ के गढ़ से बनवा कर भिजवाऊंगा।
रामेश्वर ठाकुर बिहार हाई कोर्ट के वकील जिन्होंने संविधान की धारा 1931 और 1932 धाराओं की तरफ ध्यान आकर्षण करते हुए कहा इन धाराओं के तहत हम अपनी समाज को आगे ले जा सकते हैं साथी उन्होंने 1952 में जननायक कर पूरी ठाकुर प्रथम विधायक प्रथम बार विधायक बने और इसके बाद उन्होंने 10 वर्ष तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे और कई बड़े पदों पर रहे साथ ही उन्होंने अपने अति पिछड़े समाज के लिए बहुत सारे काम किया जो आज देश में स्वर्ग की जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम से जाने जाते हैं।
उन्होंने सहकारिता का एक बड़ा उदाहरण देकर के कहा कि आप समझ में कहां-कहां कैसे-कैसे लाभ दिला सकते हैं इसके लिए सहकारिता बहुत बड़ी शक्ति है और हमारे समाज के लिए प्रति एक व्यक्ति को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख का लोन सहकारिता के माध्यम से मिले तो समाज आगे बढ़ सकता है उन्होंने लोकसभा का नाम पूछते हुए कहा में विदिशा में खड़ा हूं इसलिए विदिशा की जनता से मेरा अनुरोध है की संख्या बल को देखते हुए अपने व्यक्ति को लोकसभा में भेजने का काम करें।
स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर को लेकर के देश के प्रधानमंत्री ने भारत रत्न देकर के नवाज है इसलिए इस मंच से मैं उनको धन्यवाद देता हूं लेकिन हमारे देश की सरकार हमारे समाज को अति पिछड़ा वर्ग का दर्जा दिलाने दिल दे तो समाज का भला हो जाएगा वर्षों से अनुसूचित जाति में सम्मिलित होने की मांग को लेकर समाज ने कई आंदोलन किया लेकिन अभी तक सफलता हासिल नहीं हुई इसीलिए कम से कम अति पिछड़े वर्ग में समाज को दर्जा दिलाने का काम करें यही कर पूरी फार्मूला है।
बिहार में अभी लोकसभा चुनाव में स्वर्ग की जननायक कर्पूरी ठाकुर के जेठ पुत्र रामनाथ जी को लोकसभा सदस्य बनाया गया और हमारे देश की सरकार ने उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का दर्जा दिया अब समाज धीरे-धीरे तरक्की कर रहा है। विनोद सेन ग्वालियर द्वारा बताया गया सर्व सेन समाज एक ऐसा संगठन है जो दिन रात मेहनत करके समाज के हर नागरिक को अच्छी राहों पर ले जाने का कर करता है
संजय सेन जबलपुर में अति पिछड़ी जातियों को लेकर कहा कि हम एक दूसरे जाति को सहयोग करेंगे तभी जाकर लोग हमें सहयोग करेंगे और हम निश्चित ही विधानसभा में प्रवेश करेंगे इस तरह से पूरे दिन समाज का चिंतन होता रहा।
इसके बाद बच्चा और बच्चियों का परिचय सम्मेलन शुरू हुआ जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे मंच पर बैठे हुए हर व्यक्ति की इच्छा हो रही थी कि हम समाज को संबोधित करें लेकिन समाज के इतने वक्त थे कि सबका भाषण होना संभव नहीं रहा क्योंकि सेन समाज में बोलने वालों की कमी नहीं है और एक से एक प्रतिभा पड़ी हुई है और उनको समझाना समाज के नेताओं को बहुत देर लगेगी
कार्यक्रम संयोजक सर्व सेन समाज संगठन लटेरी
तहसील अध्यक्ष नीरज सेन लटेरी कोषाध्यक्ष श्यामसेन लटेरी मे केस शिल्पी शिल्पी अध्यक्ष बलराम सेन ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश तहसील उपाध्यक्ष अनिल सेन तहसील महामंत्री छोटू सेन कैसे शिल्पी उपाध्यक्ष अरविंद सेन नगर उपाध्यक्ष सीताराम सेन तहसील महामंत्री नितेश सेन सचिव नीरज सेन महामंत्री पहलवान से सचिव ब्रजेश सेन मीडिया प्रभारी अंकित सेन मीडिया प्रभारी बालवीर सेन महामंत्री रामेश्वर सेन सोनू सेन कोषाध्यक्ष अभिषेक सेन अभिषेक सेन दीपेश सेन सिरोंज तहसील अध्यक्ष देशराज सेन दिनेश सेन तहसील सचिव गोलू सेन नंदू सेन लटेरी रामबाबू सेन विकास सेन मीडिया प्रभारी सिरोंज राहुल सेन एवं हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे