मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 16 वर्षीय बालक की मौत
लटेरी तहसील के आनंदपुर थाना क्षेत्र के सड़ावता में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार शिवजीत कलावत घर के पास आम पेड़ के नीचे से कैरी बिन रहा था परिजनों ने देखा शिवजीत कलावत पेड़ के नीचे पड़ा हुआ था परिजन शिवजीत कलावत को लटेरी शासकीय अस्पताल लटेरी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शिवजीत को मृत घोषित कर दिया शव का पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।
लटेरी से देवांशु शर्मा कि रिपोर्ट