राजगढ़ के छापीहेड़ा में संचालित आधार सेंटर पर  पैसे लेकर होता है आधार अपडेट , ग्रामीणों ने लगाया आरोप

राजगढ़ के छापीहेड़ा में संचालित आधार सेंटर पर  पैसे लेकर होता है आधार अपडेट , ग्रामीणों ने लगाया आरोप

Share with
Views : 65
राजगढ़ के छापीहेड़ा में संचालित आधार सेंटर पर आधार अपडेट को लेकर बड़ा मामला सामने आया हे सेंटर पर मनचाहे पैसे लेने की खबर पिछले कई दिनों से मिल रही थी इसी को लेकर कुछ ग्रामीण पत्रकार के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई की आधार में नाम संशोधित करवाना हो या जन्म दिनांक या फिर पता इसके लिए हमे 100 रुपए से लेकर 700 रुपए तक देने पड़ते हे जो ये पैसे नही देते उनको सपोर्टिंग कागज सुधरवाने के लिए विभाग के चक्कर लगवाने भेज दिया जाता है जो पैसे देते  है उनको कोई भी कागज बनाने की जरूरत नहीं होती वो सारी जिम्मेदारी आधार सेंटर अपने हिसाब से कर लेते है इसी समस्या को सुनने और कवरेज करने के लिए कमल चौहान जो की वर्तमान में एम पी जर्नलिस्ट वर्किंग यूनियन के सदस्य हे संबंधित सेंटर पर गए तो संचालक ने अपनी गलती मानने की बजाय लोगो से ही गलत लहजे में बात की ओर बोला की आप कागज सही नही लाते हो तरह तरह की बाते की फिर ग्रामीणों ने आरोप लगाया की हमसे आधार सुधरवाने के लिए 100 रुपए से लेकर 700 रुपए वसूले जा रहे हे तब वर्जन ले रहे पत्रकार के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार सेंटर संचालक के द्वारा किया गया और धमकियां दी गई  इसिको लेकर आज दिनांक 19जून2024 को थाना प्रभारी को संबंधित आधार सेंटर संचालक कमल दांगी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए एम. पी. जर्नलिस्ट वर्किंग यूनियन छापीहेड़ा इकाई के द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया गया जिसमे  सेंटर संचालक के विरुद्ध उचित कारवाही की मांग की गई
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले