कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

Share with
Views : 43
आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा बताया गया कि 21 जून को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिलास्तरीय कार्यक्रम बहजोई चंदौसी रोड़ स्थित शशिमदान पब्लिक स्कूल में  प्रातः 06 बजे से 07 बजे तक  आयोजित किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योग शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के लिए टैंट, मंच व्यवस्था, फलैक्सी, साउंड सिस्टम एवं अन्य व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।शिक्षा विभाग ( बेसिक एवं माध्यमिक) स्वास्थ्य विभाग एन .आर .एल .एम, पूर्ति विभाग ,नगर पालिका चंदौसी आदि को व्यवस्थाओं तथा आयुष विभाग सम्भल को योग प्रशिक्षक के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय योग शिविर कार्यक्रम में एक कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। 
    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा,   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डाॅ तरन्नुम रजा,जिला विकास अधिकारी राम आशीष, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी,जिला  विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला सूचना अधिकारी  बृजेश कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार शर्मा,अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सिंह,संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले