अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024" के अवसर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में किया गया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024" के अवसर पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में किया गया योगाभ्यास

Share with
Views : 38
अंतर्राष्ट्रीय योग  दिवस के अवसर  पर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  केशव कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व अपर पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन बलरामपुर में योगाभ्यास किया गया।  योगाचार्य डॉ वीरेंद्र विक्रम सिंह द्वारा विभिन्न योगासन यथा अनुलोम- विलोम, कपाल-भांति तथा सूर्य नमस्कार आदि कराया गया तथा योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दैनिक जीवन में योगाभ्यास अति महत्वपूर्ण है और योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों/बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक  द्वारा योगाभ्यास में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी बताया गया और इसे दैनिक अभ्यास करने हेतु मार्गदर्शित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी बताया गया कि तन और मन दोनों को स्वस्थ्य बनाए इस महत्वपूर्ण मौके पर क्षेत्राधिकारी उतरौला  प्रमोद कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर बृजानंद राय, क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योति श्री, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राघवेंद्र सिंह व प्रतिसार निरीक्षक   सहित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले