सम्भल तहसील में नाप तोल करने पहुँची गुन्नौर तहसील की टीम
संवाददाता जगतपाल सिंह //मामला सम्भल तहसील क्षेत्र के ग्राम रुदायन का है जहां एक ग्रामीण ने सम्भल जिलाधिकारी के नाम प्रर्थना पत्र लिखा था जिसमे उसमे ग्राम प्रधान राजीव को हल्का लेखपाल से हमसाज होने के आरोप लगाते हुए उसकी संपत्ति को तलाब की आराजी बताते हुए बन रहे मकान को राजस्व टीम द्वारा तोड़ देने का आरोप लगाया था। ओर अपनी संपत्ति की जाँच अन्य तहसील टीम द्वारा करने की माग की थी जिस पर शनिवार को गन्नौर तहसीलदार अपनी टीम के साथ सम्भल तहसील के गाँव रुदायन नाप करने पहुँची ओर जमीन की नाप तोल शुरू कर दी लेकिन जमीन की नाप की जानकारी होने पर वहां सम्भल तहसील का नयाब तहसीलदार भी मौके पर पहुँच गया जिस पर जबर सिंह व उसके पुत्र ने सम्भल नायाब तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम सम्भल तहसील की टीम से सन्तुष्ट ही नही थे और अन्य तहसील की टीम द्वारा नाप कराने की माँग कर रहे थे तो फिर सम्भल नायाब तहसीलदार को आज इस मामले में दखल देने की क्या जरूरत है साथ ही पीड़ित ने बताया कि इस जमीन कि काफी टाइम पैमाइश हो चुकी है लेकिन हर बार अधिकारी अलग अलग ही रिपोर्ट बना कर भेज देते है। आज जब सम्भल तहसील की टीम के अलावा गुन्नौर तहसील टीम गुन्नौर तहसीलदार के नेतृत्व में नाप तोल कर रही है तो फिर यह सम्भल से नायाब तहसीलदार क्यो आया है और आया भी है तो अपनी मर्जी माफिक नाप तोल क्यो कराना चाहता है। इस विषय मे जब तहसीलदार गुन्नौर से सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से इंकार करते हुए मौके से वापस आना बेहतर समझा और गाड़ी में बैठ गई जिस पर पीड़ित गाड़ी पर पहुँच गया और कहने लगा मुझको इतना तो बताती जाओ मेडम की मेरी जगह कहा से कहा तक है जिस पर तहसीलदार ने अपनी गाड़ी के शीशे बन्द कर मौके से टीम के साथ सम्भल की ओर चली गई।