एक कदम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की ओर .
संवाददाता सतीश सोनकर/आज दिनांक -23.06.2024 को सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान ने अरैल के नये पक्के घाट के गंगा तट पर कार्यक्रम अधिकारी धीरज राजवानी के नेतृत्व में आषाढ़ महीने के पवित्र दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुए पालीथीन मुक्त जनजागरण अभियान चलाया।
संस्था के पदाधिकारी सुनील मिश्रा ने कहा, कि हम सभी प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे रविवार को स्वच्छता का संदेश देकर आमजन मानस को जागरूक करते रहते हैं।जिसका प्रभाव लोगों पर कुछ न कुछ अवश्य पड़ रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय और नगर निगम प्रयागराज द्वारा संस्था - सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म को फिल्मांकन के माध्यम से भारत पटल पर प्रसारित करने की योजना से शूटिंग की गयी।
नगर निगम प्रयागराज के संयोजन नीलकंठ ग्रुप की ओर से कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले कलाकार - अजय कुमार, अरविंद यादव, नम्रता सिंह, मिथिलेश कुमार रहे।
कार्यक्रम में सर्वश्री कुंवर जी तिवारी, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, आत्म प्रकाश यादव, बब्रुवाहन सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, विनोद गुरानी,शिव शंकर त्रिपाठी,सौरभ यादव, उज्जवल यादव, गौरव यादव,तुलसी तिवारी, अंशी मौर्य आदि उपस्थित रहे।